लोकसभा चुनाव की निगरानी: परदा उठने से पहले एक अरब मतदाताओं के लिए बस एक सवाल
आगामी लोकसभा चुनावों की निगरानी के लिए एक स्वतंत्र पैनल (आइपीएमआइई) बना है। इसकी परिकल्पना पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एमजी देवसहायम ने की है। इस पैनल में लोकतंत्र, राजनीति विज्ञान, चुनाव प्रबंधन और चुनावी निगरानी तक विभिन्न क्षेत्रों के अंतरराष्ट्रीय ख्याति-प्राप्त शख्सियतें शामिल हैं। पैनल का उद्देश्य चुनावों पर निगाह रखना, रिपोर्ट प्रकाशित करना और चिंताएं जाहिर करना है ताकि आम चुनाव 2024 निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी तथा लोकतंत्र के सिद्धांतों के अनुकूल रहे जिससे भारत के नागरिकों के मताधिकार की सुरक्षा की जा सके। स्वतंत्र पैनल की पृष्ठभूमि खुद एमजी देवसहायम की कलम से