Serbia

Serbia Protests

सर्बिया : एक रेल हादसा, दो दर्जन मौतें, और आज पूरा देश निरंकुश सरकार के खिलाफ सड़क पर है…

by

दिल्‍ली में रेलवे स्‍टेशन पर हुई भगदड़ में दो दर्जन से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है। भारत के रेलमंत्री ने औपचारिक अफसोस जताकर स्थिति को नियंत्रण में बता दिया है। तकरीबन ऐसा ही हादसा नवंबर में सर्बिया में हुआ था और इतने ही लोग मरे थे। पूर्व मंत्री सहित तेरह लोगों पर मुकदमा भी चला, इसके बावजूद सर्बिया के लोगों ने सड़क का रुख किया तो छात्रों के नेतृत्‍व में शुरू हुआ विरोध पूरे देश में आंदोलन बनकर फैल गया। लोकतांत्रिक संस्‍थाओं को जवाबदेह और पारदर्शी बनाने की लड़ाई में सर्बिया से उठे नए किस्‍म के जनउभार पर स्‍लावोइ ज़ीज़ेक