ब्रिटेन : इतिहास की सबसे ज्यादा ‘सर्वहारा’ सरकार से क्या उम्मीद की जानी चाहिए?
byलेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर की आगामी कैबिनेट में जितने सदस्य मजदूर तबके की पैदाइश हैं, उतने ब्रिटेन के इतिहास में किसी सरकार में कभी नहीं रहे। इसका मतलब क्या है? क्या इसका नीति-निर्माण पर कोई खास असर पड़ेगा या ब्रिटेन के पैदाइशी अभिजात्यों के दबाव में अपने वर्ग के लिए कुछ करने की उनकी लालसा दबी ही रह जाएगी? प्रोजेक्ट सिंडिकेट के सौजन्य से समाजशास्त्री एरन रीव्स और सैम फ्रीडमैन का आकलन