GHI : भूखे भारत की बुलंद तस्वीर
ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) 2019 की सूची में भारत 102वें पायदान पर पहुंच गया है. रिपोर्ट में चीन 25वें, पाकिस्तान 94, बांग्लादेश 88वें, नेपाल 73वें, म्यांमार 69वें और श्रीलंका 66वें स्थान पर है. एशिया में भारत की स्थिति कई पड़ोसी देशों से भी खराब है. इस बार रिपोर्ट में भारत को 100 में से 30.3 अंक मिले हैं, जो भुखमरी की गंभीर स्थिति को दर्शाता है.