वहां भी दिल धड़कते हैं मोहब्बत सांस लेती है: गुजरात में IPTA का गठन
byआम लोग सीधे-सरल और सच्चे होते हैं और उन्हें गीत संगीत कलाएं भाती हैं, न कि झूठ, धोखा, नफ़रत और हिंसा। आम लोग बहकाये जाते हैं निजी स्वार्थों की खातिर, लेकिन भीतर से उन्हें भी सुकून और इंसानियत की ही तलाश होती है। चाहे वो गुजरात हो या धरती पर मौजूद कोई और जगह। साल भर पहले ‘ढाई आखर प्रेम के’ नामक सांस्कृतिक यात्रा से उपजे इस अनुभव को अबकी उत्तरायण ने और गाढ़ा किया, जब गुजरात के वलसाड़ में इप्टा की तदर्थ समिति का गठन हो गया। साल भर में गुजरात की दूसरी सांस्कृतिक यात्रा पर विनीत तिवारी का रिपोर्ताज