एक दर्जन ‘अग्निपथ’ : राजस्थान के पहले चरण में भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं किसान और जवान
byकुछ महीने पहले राजस्थान में कांग्रेस को उखाड़ के बनी भाजपा की सरकार इस लोकसभा चुनाव में फंसी हुई दिखती है। खासकर पहले चरण की 12 सीटों पर किसान और जवान अपने-अपने मुद्दों को लेकर साथ आ गए हैं और शेखावटी की जमीन भाजपा के लिए तप रही है। चुनाव प्रचार के आखिरी पलों तक इस इलाके पर नजर रखने वाले मनदीप पुनिया की सीट दर सीट मुकम्मल रिपोर्ट