फोर्ड अनुदानित LAMP फेलो बनाम एक सांसद का लॉगइन, राष्ट्रीय सुरक्षा को बड़ा खतरा कौन?
byमहुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता समाप्त करने के पीछे जिस सरकारी लॉगइन को शेयर करने का आरोप लगाया गया है, उसके पीछे की सच्चाई पीआरएस के वजीफे से सांसदों को मिले लैम्प फेलो में उजागर होती है जिसके विदेशी अनुदान की जांच को खुद गृह मंत्रालय ने शुरू किया था लेकिन फोर्ड फाउंडेशन के दबाव में जिसे रोक दिया गया। स्पीकर से लेकर आचार समिति तक सबने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस बड़े खतरे को नजरअंदाज करते हुए एक महिला सांसद के मामले को तिल का ताड़ बना दिया है।