Microsoft

AI के खिलाफ ‘चोरी’ का मुकदमा! इसका मतलब क्‍या है?

by

ये मुकदमे सामान्‍य केस नहीं हैं। बेशक मुकदमे कंपनियों के खिलाफ हुए हैं जिन्‍हें मनुष्‍य चलाते हैं, लेकिन जिस डेटा ‘चोरी’ की बात की गई है उसका इस्‍तेमाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को प्रशिक्षित करने में किया गया है। यानी आरोपित कंपनी चाह कर भी उस डेटा को वापस नहीं कर सकती है क्‍योंकि एआइ एक बार जो सीख चुका है उसे भुला नहीं सकता।