पश्चिमी यूपी, पहला चरण : आठ सीटों पर मुस्लिम वोटों का बिखराव ही तय करेगा भाजपा की किस्मत
byपहले चरण के मतदान में अब केवल तीन दिन बचे हैं लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव खड़ा नहीं हो पाया है। हालात ये हैं कि यहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की पहली साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रियंका गांधी की जनसभा प्रचार के आखिरी दिन प्रस्तावित है। यहां की आठ सीटों में अधिकतर पर किसी न किसी तीसरी ताकत ने विपक्षी गठबंधन और भाजपा दोनों को असमंजस में डाल रखा है। लिहाजा, वोटर बिलकुल खामोश है और प्रेक्षक भ्रमित। यूपी में पहले चरण का सीट दर सीट तथ्यात्मक आकलन वरिष्ठ पत्रकार माजिद अली खान की नजर से