नेपाल का फर्जी शरणार्थी घोटाला और प्रचंड की भारत यात्रा
byफर्जी शरणार्थी घोटाले की आंच में तप रहे नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचण्ड अपनी भारत यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भूटानी शरणार्थियों का मुद्दा उठा पाएंगे या नहीं? कुछ लोगों की उम्मीद भारत से भी है क्योंकि ‘भूटान भारत की सुनता है’, लेकिन इस मसले पर अतीत के संदिग्ध रिकॉर्ड के मद्देनजर क्या भारत भूटान से कुछ कह पाएगा, यह भी एक सवाल है। फर्जी शरणार्थी घोटाले पर चर्चा के बीच नेपाली मूल के भूटानी शरणार्थियों यानी ल्होत्सम्पा समुदाय की व्यथा याद कर रहे हैं अभिषेक श्रीवास्तव