पश्चिम बंगाल: पुराने गढ़ जादवपुर में राम और अवाम की लड़ाई में भ्रमित वाम
byपश्चिम बंगाल के आखिरी चरण में मतदान कोलकाता और उसके आसपास भद्रलोक के इलाके में पहुंच रहा है। यहां का अभिजात्य वाम समर्थक बौद्धिक वर्ग जहां इस बार उदासीन दिखता है, वहीं गांव-कस्बों के लोगों के बीच तृणमूल के कल्याणकारी लाभों की चर्चा है जबकि भाजपा उसके भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाए हुए है। जमीन से नित्यानंद गायेन की रिपोर्ट