अयोध्या के युद्ध में: साधु और शैतान के बीच फंसा भगवान
byअयोध्या अपने गुण और नाम के विपरीत लंबे अरसे से युद्ध में मुब्तिला है। यहां भगवान और जमीन के नाम पर होने वाली हत्याओं का सिलसिला बहुत पुराना है। कहते हैं कि दो सौ से ज्यादा साधु यहां मारे जा चुके हैं। सरकारी अधिकारी भी, कोर्ट द्वारा नियुक्त पुजारी भी। राम मंदिर ट्रस्ट के कर्ताधर्ता भी हमलों से अछूते नहीं रहे। कुछ भले लोग भी मारे गए, जिन्होंने जरूरी सवाल पूछे थे। अयोध्यावासी तो खुशी और डर के मारे आज चुप हैं, लेकिन यहां गड़े मुर्दे लगातार सवाल पूछ रहे हैं। धर्म, जमीन और जरायम के आपराधिक गठजोड़ पर अयोध्या रहकर लौटे अमन गुप्ता की फॉलो-अप रिपोर्ट