National Medical Council

दिल्ली की जंग: सरकार को दिखाई नहीं दे रही यूक्रेन युद्ध से बच कर लौटे MBBS छात्रों की व्यथा

by

लोगों को लगता है कि विदेश में डॉक्‍टरी पढ़ने वाले छात्र या तो बहुत पैसे वाले घरों से होते हैं या पढ़ाई में कमजोर होते हैं। सच्‍चाई इसके उलट है। यूक्रेन की जंग से किसी तरह बचकर आए हजारों एमबीबीएस छात्र आज दिल्‍ली की सड़कें छान रहे हैं ताकि उन्‍हें किसी और देश में ट्रांसफर मिल सके, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। मई 2024 के बाद ऐसे बीस हजार छात्रों का भविष्‍य अनिश्चित होने जा रहा है।