MP : तांत्रिक हो या अफसर, यहां सबके लिए है सांप के जहर में अवसर सिवाय मरने वाले के…
byकभी सपेरों का देश कहे जाने वाले भारत में सांप के काटे से मरने वालों की संख्या पूरी दुनिया में सर्पदंश से होने वाली मौतों की आधी से ज्यादा है। अस्पतालों का टोटा, अंधविश्वास की व्याप्ति और विलुप्त होते देसी उपचारक समस्या को और गहरा कर रहे हैं। जहररोधी उपलब्ध करवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सरकार के निर्देश, और बीते सात साल से हर 19 सितंबर को मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता दिवस का कोई असर नहीं पड़ रहा है। उलटे, सांप भी अब भ्रष्टाचार की चपेट में आ गए हैं। अपनी तरह का मौलिक सांप घोटाला देखने वाले मध्य प्रदेश के सागर से सतीश भारतीय की रिपोर्ट