मणिपुर: हथियारों की लूट, सुरक्षाबलों पर FIR, और अब 15 अगस्त का बहिष्कार!
byआज पूरा देश जब स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, मणिपुर में सतरह घंटे की बंदी है। मैतेयी सशस्त्र संगठन कॉरकॉम ने स्वतंत्रता दिवस के बहिष्कार का आह्वान कर दिया है। कुछ संगठनों ने 14 अगस्त को ही अपनी आजादी का दिवस मना लिया है। 3 मई से शुरू हुई हिंसा सरकारी हथियारों की लूट से लेकर सशस्त्र बलों पर एफआइआर और पुलिस के साथ तनाव में तब्दील होते हुए इस स्थिति तक आखिर कैसे पहुंच गई जबकि पिछले ही हफ्ते कुकी नेता गृहमंत्री से दिल्ली में मिलकर गए हैं? मणिपुर से लौटकर रोहिण कुमार की श्रृंखला की तीसरी कड़ी