US चुनाव: असमानता और लोकतंत्र के रिश्ते पर 2300 साल पुराने राजनीतिक दर्शन का एक सबक
byअमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की 5 नवंबर को हुई जीत से कुछ लोग अब तक चौंके हुए हैं। इस जीत के राजनीतिक कारणों से इतर, लोकतंत्र की राजनीति से जुड़ी कुछ पुरानी दार्शनिक स्थापनाएं भी हैं जो ट्रम्प की वापसी को स्वाभाविक रूप से देख-समझ रही हैं। येल युनिवर्सिटी में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर जेसन स्टैनली ने बहुत संक्षेप में समझाया है कि अमेरिका में चुनावों के रास्ते लोकतंत्र का पतन अवश्यम्भावी क्यों था।