भारत में लोगों के बुनियादी अधिकारों की हालत औसत से भी खराब: HRMI का 2023 राइट्स ट्रैकर

डेमोक्रेटिक पार्टी के कई सांसदों ने राष्‍ट्रपति बाइडेन से भारत में धार्मिक असहिष्‍णुता, प्रेस की आजादी, इंटरनेट पर प्रतिबंध और नागरिक समाज समूहों को निशाना बनाए जाने के मुद्दे मोदी के साथ बातचीत में उठाने का दबाव बनाया है। ठीक इसी मौके पर एचआरएमआइ आज अपनी मानवाधिकार रिपोर्ट जारी कर रहा है।

भारत में मानवाधिकारों की स्थिति पर ताजा आंकड़े आज जारी किए जा रहे हैं। ह्यूमन राइट्स मेजरमेंट इनीशिएटिव (एचआरएमआइ) के राइट्स ट्रैकर की देशवार वार्षिक रिपोर्ट में इस बार 2023 की समग्र रिपोर्ट का आकलन यह है कि जीवन की गुणवत्‍ता से संबंधित अधिकारों, राज्‍य द्वारा नागरिकों को दी जाने वाली सुरक्षा और नागरिक तथा राजनीतिक स्‍वतंत्रता के मामले में भारत का प्रदर्शन नमूना संग्रह में शामिल अन्‍य देशों के मुकाबले औसत से भी खराब है।

ध्‍यान देने वाली बात है कि भारत में मानवाधिकारों की खराब हालत के मद्देनजर ही अमेरिका के कुछ सांसदों ने आज अमेरिकी संसद में हो रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का बहिष्‍कार करने की घोषणा की है। अमेरिका के कुछ अधिकार समूहों ने वॉशिंगटन में बुधवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में मांग उठाई कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति को प्रधानमंत्री मोदी के साथ अकेले में मानवाधिकारों का सवाल नहीं उठाना चाहिए बल्कि सार्वजनिक रूप से इस पर बात करनी चाहिए।

वाइट हाउस इन प्रदर्शनों के बाद दबाव में आता दिख रहा है, हालांकि अमेरिका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा था कि अमेरिकी सरकार मोदी के साथ मानवाधिकारों के मसले को कुछ इस तरह उठाएगी जिससे यह आभास न होने पाए कि वह उन्‍हें लेक्‍चर दे रही है। खुद डेमोक्रेटिक पार्टी के कई सांसदों ने राष्‍ट्रपति बाइडेन से भारत में धार्मिक असहिष्‍णुता, प्रेस की आजादी, इंटरनेट पर प्रतिबंध और नागरिक समाज समूहों को निशाना बनाए जाने के मुद्दे मोदी के साथ बातचीत में उठाने का दबाव बनाया है।

ठीक इसी मौके पर एचआरएमआइ आज अपनी मानवाधिकार रिपोर्ट जारी कर रहा है। इस रिपोर्ट में मोटे तौर से तीन कसौटियों पर भारत में मानव अधिकारों की स्थिति को आंका गया है। शाम साढ़े चार बजे रिपोर्ट को यूट्यूब पर लाइव किया जाना है।

पूरी रिपोर्ट का सार यहां देखा जा सकता है।

रिपोर्ट में पहली श्रेणी ‘जीवन की गुणवत्‍ता’ शीर्षक से है जिसमें शिक्षा, भोजन, स्‍वास्‍थ्‍य, आवास और काम के संदर्भ में भारत के मौजूदा प्रदर्शन को आंका गया है। इस श्रेणी में प्राप्‍तांक स्‍कोर 67 प्रतिशत है। अलग-अलग क्षेत्रों में आय समायोजित सर्वोत्‍तम मानदंडों के बीच भोजन के मामले में सबसे खराब प्रदर्शन 56.9 प्रतिशत है। इसके बाद काम की स्थिति है (57.3 प्रतिशत)। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति सबसे बेहतर है।


रिपोर्ट का निष्‍कर्ष है कि दक्षिण एशिया के अन्‍य देशों के मुकाबले जीवन की गुणवत्‍ता संबंधित अधिकारों के मामले में भारत का प्रदर्शन औसत से भी खराब है।

रिपोर्ट की दूसरी श्रेणी ‘’राज्‍य से सुरक्षा’’ शीर्षक से है जिसमें नागरिक और राजनीतिक अधिकारों की बात की गई है। इसमें कुल प्राप्‍तांक 10 में से 4.5 है।

अलग-अलग विषयों को निम्‍न में बांटा गया है: मनमानी गिरफ्तारी, जबरन गायब किया जाना, मृत्‍युदंड, न्‍यायेतर हत्‍या और यातना व दुर्व्‍यवहार। सबसे खराब स्‍कोर 3.3 मनमानी गिरफ्तारियों का है। उसके बाद यातना और दुर्व्‍यवहार (3.6), न्‍यायेतर हत्‍या (4.8) और जबरन गायब किया जाना है।

इन आंकड़ों से यह नतीजा निकाला गया है कि भारत में बहुत से लोग एक या एकाधिक उल्‍लंघनों का शिकार हैं और राज्‍य से सुरक्षा दिए जाने के मामले में अध्‍ययन में शामिल अन्‍य देशों के मुकाबले भारत की स्थिति औसत से खराब है।


रिपोर्ट की तीसरी श्रेणी ‘’सशक्‍तीकरण’’ शीर्षक से है। इसे सभा और संगठन के अधिकार, राय और अभिव्‍यक्ति के अधिकार, राजनीतिक भागीदारी के अधिकार और धर्म व आस्‍था के अधिकार में बांटा गया है। धर्म और आस्‍था के अधिकार का स्‍कोर 3.5 है, राय और अभिव्‍यक्ति उसके बाद 3.8 है। संभा और संगठन के अधिकार की स्थिति 4.1 है। य‍े स्‍कोर दिखाते हैं कि भारत की सरकार इन अधिकारों का कितना सम्‍मान कर रही है।

कुल मिलाकर इस श्रेणी में 4.5 का औसत प्राप्‍तांक यह बताता है कि बहुत से लोग भारत में अपनी नागरिक और राजनीतिक स्‍वतंत्रता का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इसलिए रिपोर्ट कहती है कि नमूना समूह में जो भी देश शामिल हैं, उनकी तुलना में सशक्‍तीकरण अधिकारों पर भारत का प्रदर्शन औसत से भी खराब है।


दुनिया भर में मानवाधिकार ट्रैकर 2023 की आज जारी हो रही रिपोर्ट को यहां देखा जा सकता है।  


More from FUS Desk

भारत में धनकुबेरों का फैलता राज और बढ़ती गैर-बराबरी: पिछले दस साल का हिसाब

प्रतिष्ठित अर्थशास्‍त्री थॉमस पिकेटी ने भारत में गैर-बराबरी और अरबपतियों के फैलते...
Read More

5 Comments

  • I was suggested this web site by my cousin. I’m not sure whether this post is written by him as no one else know such detailed about my problem. You’re amazing! Thanks!

  • Great blog here! Also your site loads up fast! What host are you using? Can I get your affiliate link to your host? I wish my site loaded up as quickly as yours lol

  • Hey very nice site!! Man .. Excellent .. Amazing .. I will bookmark your website and take the feeds also…I’m happy to find a lot of useful information here in the post, we need develop more strategies in this regard, thanks for sharing. . . . . .

  • What i do not understood is in reality how you’re now not actually a lot more smartly-appreciated than you might be right now. You’re very intelligent. You understand therefore considerably in the case of this matter, made me in my view consider it from numerous various angles. Its like men and women aren’t fascinated until it¦s one thing to accomplish with Lady gaga! Your personal stuffs outstanding. All the time handle it up!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *